औरत की दुश्‍मन औरत: विवाहिता को झांसे में लेकर एक लाख में बेचा, जबरन राजस्थानी युवक से कराई शादी; 8 गिरफ्तार



खगड़िया, जागरण संवाददाता: खगड़ि‍या में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां औरत ही औरत की सबसे बड़ी दुश्‍मन निकली। दरअसल, पुलिस ने एक महिला के उत्‍पीड़न के मामले का पर्दाफाश किया है। 
दरअसल, विवाहित महिला को बेचने और जबरदस्ती राजस्थान के एक युवक के साथ शादी रचाने का पर्दाफाश पुलिस द्वारा किया गया है। इस मामले में 10 लोगों को आरोपित किया गया है।
वहीं, पुलिस ने आठ आरापि‍यों को खगड़िया के बलुआही के समीप से दबोच लिया है। पीड़िता के बयान पर केस दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बेलदौर के तेलाठी के दंपती रंजीत साह, निभा देवी समेत गोपाल केवट, सहोरवा, राकेश कुमार, महेश कुमार दोनों चुरू, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है।

इसी तरह चिंता देवी, रंजीत कौर और सीता देवी को भी पकड़ा गया है। पुलिस को देर रात सूचना मिली कि एक महिला को कुछ लोग बंद किए हुए हैं। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई तो पूरा मामला सामने आया।
खगड़िया में भीषण आग: नाश्‍ते की दुकान से उठीं लपटें, 20 दुकानें और 6 घर जलकर खाक, 3 घंटे में पाया गया काबू यह भी पढ़ें
महिला अलौली क्षेत्र की है और शहर के एक मोहल्ले में रहती थी। सामने आया कि निभा उसे प्रलोभन देकर जाल में फंसाया और एक लाख में बेच दिया। पीड़िता की मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।


अन्य समाचार