Bihar: राज्यपाल का काफिला हादसे का शिकार, डिवाइडर से टकराकर दमकल की गाड़ी ने ऑटो में मारी ठोकर; सात लोग गंभीर



हाजीपुर (वैशाली), जागरण संवाददाता। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर का काफिला वैशाली जिले के भगवानपुर में भीषण हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि पटना से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर भगवानपुर के रतनपुरा में काफिले में शामिल दमकल की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें कई दमकलकर्मी घायल हुए हैं। 
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में तीन दमकलकर्मी और टेंपो पर सवार करीब 4 लोग समेत कुल सात लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक इलाज के पश्चात बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। राज्यपाल के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लग गया। स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली और सरक सड़क को खाली कराया।


अन्य समाचार