Bihar Hooch Tragedy: पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से अबतक 30 की मौत, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज; कई निलंबित



मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), जागरण संवाददाता। बिहार के पूर्वी चंपारण में शुक्रवार से जारी मौत का सिलसिला जारी है। रविवार को जहरीली शराब से और 10 लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की संख्या अब 30 हो गई है। दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस मामले में उन सभी पांच थानों तुरकौलिया, रघुनाथपुर, हरसिद्धि, पहाड़पुर व सुगौली के थानाध्यक्षों को निलंबित कर दिया है, जहां शराब कांड हुआ है। इसके अलावा एंटी लीकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) के एक दारोगा, एक जमादार (ASI) व छह और चौकीदारों पर भी कार्रवाई हुई है।

रविवार को मरने वालों में तुरकौलिया के जयसिंहपुर निवासी गुड्डू सहनी, सुगौली के कौवाहा निवासी अमरदेव महतो, गिद्धा निवासी मुन्नी लाल पासवान, तुरकौलिया के शंकर सरैया के रमन राय, शाहीन छपरा के गुंजन कुमार, मथुरापुर के गुलटेन मियां, बलुआ पहाड़पुर के भोला प्रसाद साह, घोघराहां हरसिद्धि के अजय सिंह कुशवाहा, धवई हरसिद्धि के वीरेंद्र मांझी और मुन्नी पटेल शामिल हैं। भोला प्रसाद साह व अजय सिंह कुशवाहा के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

अन्य समाचार