मोतिहारी, संवाद सहयोगी: जिले के तुरकौलिया, पहाड़पुर, हरसिद्धि, सुगौली व पीपराकोठी में कच्ची जहरीली शराब पीने से लोगों की हो रही लगातार मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बड़ी कार्रवाई की है।
शराब कांड के बाद एंटी लिकर टास्क फोर्स (एलटीएफ) के दारोगा अरेराज अनुमंडल के शिवाजी सिंह व सदर के जमादार उमेश पाठक, हरसिद्धि के चौकीदार नागेंद्र राय, सुकदेव राउत, बिनोद दास, पहाड़पुर थाना के अशोक कुमार पासवान, वेशी यादव, सुगौली के इंदल राय, अरविंद कुमार, तुरकौलिया के अजय कुमार यादव व रघुनाथपुर के सुरेश कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वहीं, शराब धंधेबाजों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में करीब चार सौ जगहों पर छापेमारी कर शराब के मामले में संलिप्त 108 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, 369 लीटर शराब, 50 लीटर कच्चा स्प्रिट जब्त की गई है। 610 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट की गई है। उत्पाद विभाग ने भी अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 32 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 500 लीटर शराब भी जब्त की गई है। उक्त जानकारी उत्पाद अधीक्षक अमितेश कुमार ने दी है।