समस्तीपुर, जागरण संवाददाता: जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर वार्ड संख्या 10 में एक किशोरी और उसके परिवार वालों को छेड़खानी का विरोध करना रविवार को महंगा पड़ गया।
इसका विरोध करने पर कतिपय लोगों ने किशोरी, उसकी मां और उसके दो भाई के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट कर जख्मी कर दिया है।
घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों और स्वजनों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर में भर्ती कराया, जहां सभी का प्राथमिकी उपचार हुआ।
ऑन ड्यूटी डॉ. अजय कुमार झा ने बताया कि जख्मी किशोरी का ऊपरी जबड़ा व कई दांत टूटे हैं और जबड़ा से जुड़े हैं। वहीं, अन्य तीन जख्मी का इलाज सीएचसी में कराया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ आरोपित युवक किशोरी को एंड्रॉइड मोबाइल देकर बात करने के लिए मजबूर कर रह थे। घरवालों द्वारा इसका विरोध करने पर हमलावर हुए आरोपितों ने ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे आदि से प्रहार कर चार लोगों को जख्मी कर दिया।
समस्तीपुर में तेजाबकांड: सुप्तावस्था में अधेड़ के शरीर पर फेंका एसिड, चेहरा बुरी तरह झुलसा; पोता भी जख्मी यह भी पढ़ें
हमले में पीड़ित किशोरी के दांत समेत जबड़ा टूट गया, जबकि उसके दो भाई और उसकी मां भी जख्मी हो गई। स्वजन ने बताया कि घटना के वक्त पीड़ितों के अलावा कोई और मौजूद नहीं था, लड़की के पिता शिक्षक जनगणना कार्य को लेकर संबंधित क्षेत्र गए हुए थे।
इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।