जागरण संवाददाता, बिहार शरीफ। बिहार के नालंदा जिले में बिहार शरीफ से नवादा जा रही यात्री बस में चोरसुआ पुल के समीप शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है। इससे बस धू-धू कर जल गई।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बिहार शरीफ नवादा मुख्य मार्ग स्थित चोरसुवा पुल पर चलती बस में अचानक आग लग गई। मामले की जानकारी होने पर सवारियों में हलचल मच गई।
बस बिहार शरीफ से नवादा के लिए रवाना हुई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी है।
हालांकि, सभी सवारियां सुरक्षित हैं। यात्रियों ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सभी ने पहले ही ड्राइवर को कहा था कि गाड़ी से धुआं निकल रहा है।
परंतु ड्राइवर ने इस बात को अनसुना कर दिया। आग लगने के बाद भी चालक बस को करीब 2 किलोमीटर आगे तक ले गया।
इसके बाद अचानक धुएं का गुबार बस में भर गया। इससे आग और तेजी से बस के अंदर फैलने लगी।
इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। यात्रियों ने जान बचाने के लिए बस से बाहर कूदना शुरू कर दिया।
इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। लेकिन 1 घंटे तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची थीं। इस कारण से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
घटना के बाद सड़क के दोनों ओर लगभग तीन से चार किलोमीटर का लंबा जाम भी लग गया। इस जाम की वजह से भीषण गर्मी में बस व चार पहिया वाहनों में बैठे लोग परेशान होते रहे।