Bihar: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन को मिला पैरोल, 15 दिनों के लिए सहरसा मंडल कारा से निकलेंगे बाहर



सहरसा, जागरण संवाददाता। गोपालगंज के डीएम जी कृष्‍णैया हत्‍याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर आ रहे हैं। सोमवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन 15 दिनों के मंडल कारा सहरसा से बाहर आएंगे। शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन लंबे समय से सलाखों के पीछे हैं।
इस साल लगातार दूसरी बार आनंद मोहन को 15 दिनों का पैरोल मिला है। इससे पहले फरवरी में आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी के लिए उन्हें 15 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर आने की अनुमति मिली थी।


अन्य समाचार