संवाद सहयोगी, जमुई: उत्क्रमित मध्य विद्यालय खास चकाई में आठवीं क्लास की छात्राएं पास हो गई हैं। अब ये छात्राएं नौवी की पढ़ाई हाई स्कूल में करेंगी। विद्यालय और शिक्षिका से बिछड़ने का दर्द छात्राओं की आंखों में साफ दिखा। छात्राएं अपने स्कूल और मैडम से बिछड़ने के कारण रोते दिखी। इसका वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो शनिवार का बताया जाता है।
वीडियो में स्कूल की छात्राएं रोते दिख रही हैं। वहीं, स्कूल के शिक्षिका बच्चों को समझाकर शांत करा रही हैं। आठवीं की छात्राएं परीक्षा पास कर नौवी क्लास में जा रही हैं, जो अब अपनी आगे की पढ़ाई हाई स्कूल में करेंगी। स्कूल छूटने का दर्द और शिक्षिका स्वाति कुमारी से बिछड़ने को लेकर छात्राएं क्लास रूम में ही रोने लगी। स्वाति कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय खास चकाई की प्रभारी प्रधानाध्यापक भी हैं।
पहला स्कूल, शिक्षक और दोस्त छूटने का गम नए स्कूल में दाखिले की खुशी महसूस ही नहीं होने देता है। इसी छूटने के अहसास को महसूस कर बिहार के एक स्कूल में रोते हुए 8वीं पास-छात्राएं...??#school #Bihar #teacherandstudent pic.twitter.com/EEtyLHtjRp
शिक्षिका छात्रों को समझाती हुई कहती हैं, ''मैं ईश्वर से यही कामना करती हूं कि आप सभी का भविष्य उज्जवल हो और आप अच्छे नागरिक बन कर अपने सपनों को साकार करें। इस दौरान शिक्षिका स्वाति कुमारी ने एक गीत के माध्यम से सभी छात्राओं को संबोधित किया गया। इस दौरान वह खुद भी भावुक नजर आती हैं। सभी छात्राएं शिक्षिका के गले लग कर फूट-फूटकर रोई। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी छात्राओं को स्थानांतरण प्रमाण पत्र देकर विदाई दी गई।''