शिवहर: SP के निर्देश पर कार्रवाई; शराब के साथ मां-बेटे समेत 6 गिरफ्तार, बड़ी खेप बरामद; एक बाइक भी जब्‍त



शिवहर/ डुमरी कटसरी/ पिपराही, जागरण टीम: एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर विभिन्न थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है।
वहीं, चार तस्कर समेत छह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने डुमरी कटसरी गांव में छापेमारी कर 25 लीटर शराब जब्त करते हुए तस्कर मां-बेटे और खरीदार को गिरफ्तार किया है।
अवर निरीक्षक रोहित कुमार के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में शराब तस्कर डुमरी कटसरी निवासी सुदामा देवी व उसके पुत्र राकेश कुमार तथा गाजीपुर निवासी अनंत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, बताया गया कि गाजीपुर निवासी अनंत कुमार शराब खरीदने आया था।

उधर, नगर थाना के अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ चलाए गए अभियान के दौरान संजय पांडेय द्वार के पास से बड़ी मात्रा में नेपाली शराब लदी बाइक जब्त की।
Bihar Crime: लुटेरों ने शिवहर के युवक की सोनपुर में गोली मारकर की हत्या, पैसे लेकर लौट रहा था सेल्समैन यह भी पढ़ें
वहीं, बसहिया शेख गढ़वा टोले निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, बाइक पर सवार इसी गांव का मो. फैसल फरार हो गया। इस संबंध में नगर थाने के अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं, राहुल कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि मो. फैसल की तलाश में छापेमारी जारी है।
इधर, पिपराही थाना पुलिस ने पिपराही चौक पर शराब पीकर हंगामा करते दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इनमें विनेश कुमार एवं इंद्रजीत कुमार यादव शामिल हैं। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने दी है।

अन्य समाचार