Bihar Crime: लुटेरों ने शिवहर के युवक की सोनपुर में गोली मारकर की हत्या, पैसे लेकर लौट रहा था सेल्समैन



शिवहर, जागरण संवाददाता: सारण जिले के सोनपुर में रविवार को लुटेरों ने लूट के दौरान गोली मारकर शिवहर के युवक की हत्या कर दी।




मृतक चुन्नू साह (30) जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के हथिसार गांव निवासी शिवचंद्र साह का पुत्र था। घटना की सूचना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया है।




वहीं, मृतक के घर पर स्वजनों की चीख-पुकार मची हुई है। सूचना के बाद चुन्नू साह के स्वजन पटना और सोनपुर के लिए रवाना हो गए। स्वजन और ग्रामीण शव लाए जाने का इंतजार कर रहे हैं।





बताया गया कि चुन्नू साह वर्षों से राजधानी पटना के मीठापुर इलाके में रहकर पटना के कारोबारी के लिए सेल्समैन का काम करता था।




इस क्रम में वह रविवार को बाइक से पटना से सोनपुर गया था। रुपयों की वसूली कर पटना लौटने के दौरान सारण जिले के सोनपुर में लुटेरों ने गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।


अन्य समाचार