Araria: रानीगंज में युवक को मारा तीर, मकई काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद; लाठी-डंडे भी चले



रानीगंज (अररिया), संवाद सूत्र: रानीगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के वार्ड 14 में गुरुवार को मकई काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई इस दौरान तीर भी चले।
इस घटना में एक युवक को कमर के नीचे तीर लग गया। घायल युवक विशनपुर पंचायत वार्ड 14 निवासी मो आरिफ का पुत्र मो साहिल है।
घायल युवक के स्वजनों ने बताया कि मकई काटने को लेकर सुबह थोड़ी मारपीट हुई थी, जिसमें दूसरे पक्ष की एक महिला के हाथ में चोट लगी थी। उन्होंने रानीगंज थाने में आवेदन भी दिया है।

थाना में आवेदन देकर घर पहुंचने के बाद पश्चिम टोला के लोगों ने लाठी-डंडे, तीर लेकर साहिल के घर में घुसकर मारपीट करने लगे।
एक पीड़ि‍त पक्ष ने बताया कि वे लोग मस्जिद में बैठे थे, वहां भी तीर चलाया गया। वहीं, घायल युवक को रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां मौके पर तैनात चिकित्सक पीके मेहता ने युवक की कमर के निचले हिस्‍से में फंसे तीर को ऑपरेशन कर निकाल दिया।
वहीं, मामले में रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि तीर चलने की जानकारी मिलते ही गस्ती टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया था। घायल के बयान पर केस दर्ज किया जायेगा।

अन्य समाचार