Bihar: बिहार में जाति आधारित गणना का दूसरा चरण 15 अप्रैल से होगा शुरू, इन 17 सवालों का देना पड़ेगा जवाब



जासं, सिवान। बिहार में जाति आधारित गणना कार्य के दूसरे चरण को लेकर जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में गुरुवार से पर्यवेक्षकों, प्रगणकों व सहायकों का प्रशिक्षण शुरू हुआ।
इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा जाति आधारित गणना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि जाति आधारित गणना के दूसरे चरण की शुरुआत 15 अप्रैल से होनी है।

गणना कार्य संबंधित अनुमंडल स्तर एवं जिला स्तर तक के पदाधिकारियों द्वारा अपने प्रखंडों एवं नगर निकायों में किया जाएगा।
इस दौरान सभी परिवारों से प्रगणकों को 17 बिंदुओं पर पूरा डिटेल लेकर प्रपत्र में भरना है। 
दूसरे चरण की गणना में भी सभी प्रगणक अपने-अपने निर्धारित गणना ब्लाक में डोर-टू-डोर जाएंगे और घर के दरवाजे पर जाकर परिवार के सदस्यों को जाति आधारित गणना के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
Siwan Crime: पिता-पुत्र के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, भागकर घर में छिपकर बचाई जान यह भी पढ़ें
इसके उपरांत जनगणना कर्मी मोबाइल एप के माध्यम से तथा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए फार्मेट पर परिवार के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी की एंट्री करेंगे।
जिस घर में ताला लटका होगा, वहां की गणना वीडियो काल के माध्यम से की जाएगी। प्रगणक वहां 2-3 बार जाएंगे।

बार-बार घर बंद मिलने की स्थिति में पड़ोसी से संबंधित परिवार के सदस्य का मोबाइल नंबर लेकर प्रगणक वीडियो काल कर सारी जानकारी प्रपत्र में भरकर पड़ोसी से हस्ताक्षर करवा लेंगे।
अगर मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं हो पाता है तो उस घर की गणना नहीं हो पाएगी। 


अन्य समाचार