सारण, जागरण टीम: सारण में बिहार विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की दोनों सीटों पर वोटों की गिनती जारी है।
सारण शिक्षक निर्वाचन चुनाव:
कुल मत- 9026
वैध मत- 8617
वैध मत 50 प्रतिशत +1
रद्द - 412
कोटा - 4308
आनंद पुष्कर (महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार) - 1770+2
अफाक अहमद (जनसुराज्य) - 2014+2 आगे चल रहे हैं
जयराम यादव (निर्दलीय) -1743+3
लक्ष्मी कुमारी एवं शबनम आरा, मतगणना से बाहर हुए।
वहीं, अब शिक्षक निर्वाचन द्वितीय वरीयता की मतगणना शुरू हो चुकी है।