Bihar: पहले नस काटी, मौत नहीं हुई तो SSB के जवान ने फांसी लगाकर दी जान, बाथरूम में फंदे से लटकी मिली लाश



अररिया, जागरण संवाददाता। बिहार के अररिया जिले में एसएसबी के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि एसएसबी के 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा में पदस्थापित एसएसबी जवान प्रकाश सिंह थायत ने बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
जानकारी के मुताबित, फांसी लगाने से पहले जवान ने हाथ का नस काटकर मरने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हुए। इसके बाद बाथरूम में जाकर फांसी के फंदे से झूल गए। मृतक जवान डुब्बाटोला में पोस्टेड थे, जहां से ट्रांसफर के बाद दो दिन पूर्व ही बथनाहा मुख्यालय आए थे। जानकारी के अनुसार वह हवलदार के पद पर थे। मृतक जवान प्रकाश सिंह थायत (आयु करीब 38 वर्ष) मूलरूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के पुराना गांव रहने वाले थे। 


अन्य समाचार