संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपलगंज)। विशंभरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में छापेमारी कर विवाहिता की हत्या मामले में फरार नामजद आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपित फुलवरिया गांव का निवासी नंदजी राम बताया जाता है। अब पुलिस आरोपित देवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बता दें कि गुरुवार को विशंभरपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी नंदजी राम की पत्नी रीना देवी की जहर देकर हत्या कर दी गई थी।
जानकारी लगने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया था।
मृतका के भाई गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव निवासी चंदन राम ने विशंभरपुर थाने में प्राथमिकी कराई थी।
इसमें कहा था कि फुलवरिया गांव के नंदजी राम से वर्ष 2006 में उनकी बहन रीना देवी की शादी हुई थी। इन दोनों की एक बेटी है।
Gopalganj: गोपालगंज में निर्दयी मां की करतूत, रो रहे आठ माह के बेटे को उठाकर जमीन पर पटका; दर्दनाक मौत यह भी पढ़ें
चंदन राम का कहना है कि विवाह के बाद से ही नंदजी राम अपनी पत्नी रीना देवी को मारता-पीटता था और उसे प्रताड़ित करता था।
इसकी जानकारी कई बार रीना देवी ने अपने मायके वालों को दी थी। मायकेवालों ने आकर कई बार सुलह समझौता भी कराया था।
चंदन राम ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि नंदजी राम और उसके भाई गुड्डू राम ने जहर देकर रीना देवी की हत्या कर दी थी।
पटना से चलता दवईया रे...गाने संग वायरल किया मारपीट का वीडियो, इस पर हुई दो पक्षों में हिंसक झड़प, 25 जख्मी यह भी पढ़ें
इस मामले में पुलिस ने शनिवार की देररात फुलवरिवया गांव में छापेमारी कर फरार पति नंदजी राम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपित को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया।