संवाद सहयोगी, नरकटियागंज: जाति आधारित गणना को लेकर एक बार फिर से प्रशासन सक्रिय हो गया है। गणना में भाग लेने वाले प्रगणक और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण 3 अप्रैल से शुरू होगा और 7 अप्रैल तक चलेगा।
प्रशिक्षण की तैयारी को लेकर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज अधिकारी सतीश कुमार ने नरकटियागंज प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि जाति आधारित गणना को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्लस टू उच्च विद्यालय में 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक करवाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही है।
इसी उद्देश्य से प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया गया है। बता दें कि नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत जाति आधारित गणना के पहले चरण में 751 प्रगणक एवं 133 पर्यवेक्षक लगाए गए थे। वहीं प्रखंड को 378 गणना ब्लॉक तथा 373 उप गणना ब्लाक में विभाजित कर मकान सूचीकरण का कार्य संपन्न हुआ था। अब चूंकि जाति आधारित गणना को लेकर एक बार फिर से प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को लगाया जाएगा।
बेतिया: मकई के खेत में ले जाकर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म; FIR दर्ज, हिरासत में लिए गए किशोर समेत चार आरोपी यह भी पढ़ें