जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत वनवीरा पंचायत में युवक की लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई।
मृतक युवक की पहचान स्थानीय वार्ड संख्या आठ निवासी जवाहर राय के 34 वर्षीय पुत्र महेश राय के रूप में की गई है। घटना गुरुवार संध्या की बताई जा रही है।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में शुक्रवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। हलई पुलिस द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए एक को हिरासत में लिया गया है।
ओपी अध्यक्ष के अनुसार मृतक की पत्नी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व से ही पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार की संध्या महेश राय अपने पिता जवाहर राय के साथ जमीन के मामले में बातचीत कर रहा था।
इसी समय अचानक उसके भतीजे ने लाठी से वार कर दिया। इससे सिर एवं कनपट्टी में गंभीर चोट के कारण युवक की मौत हो गई। इस घटना से परिजन में कोहराम मच गया। शोकाकुल परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।