साइबर ठग बोले- सेलिब्रिटी की पोस्ट फॉलो करने के मिलेंगे पैसे, पेमेंट देने के नाम पर खाते से पौने चार लाख उड़ाए



संवाद सहयोगी, कृष्णा ब्रह्म (बक्सर): साइबर ठग हर दिन नई-नई तरकीब अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़का ढाकाइच गांव से सामने आया है। यहां के एक युवक को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाकर उससे 3 लाख 74 हजार 160 रुपये की ठगी कर ली।
पीड़ित व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार दुबे के तौर पर हुई है। पीड़ित के बयान पर स्थानीय थाना अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया है।

युवक ने दर्ज मामले में बताया कि उनके मोबाइल के वाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया था कि इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी को फॉलो करना है। उसके बाद आपको 50 रुपये मिलेगा। इसी बात में युवक फंस गया। आरोपी 24 से 25 मार्च के बीच युवक को पोस्ट फॉलो करने के पैसे देते गए। उसके बाद पेमेंट देने के नाम पर अकाउंट नंबर लेकर पांच खातों से 3 लाख 74 हजार 160 रुपये की निकासी कर ली, तब जाकर युवक को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।


अन्य समाचार