जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। एक रोटी कम खाइए लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाइए। उक्त बातें वीआईपी सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कही।
मोरवा प्रखंड के इन्द्रवारा स्थित बाबा केवल स्थान मेला में पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि शिक्षा वह बल है, जिससे जीवन की सभी समस्याओं का हल होगा। कहा कि उनके कार्यकाल में बाबा केवल धाम और अमर सिंह धाम के विकास के लिए पच्चीस करोड़ आवंटित किया गया था, लेकिन उनके हटते ही राशि रुक गई।
इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने निषाद समाज की सेवा करते हुए वर्ष 2024 एवं 2025 में वीआईपी के सहयोग से फिर बिहार और केन्द्र में सरकार बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
जिला अध्यक्ष आदर्श कुमार पिंटू, पुष्पा सहनी, यशवंत सहनी, राजीव मिश्र, भोगेन्द्र सहनी, मुकेश कुमार सहनी, विपत्त सहनी, भोला कश्यप, रंजीत कुमार मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री तथा वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बुधवार शाम बाबा अमर सिंह की पूजा-अर्चना के बाद अरविंद चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में एक पुस्तक का विमोचन किया।
समस्तीपुर: फरेबी निकला आशिक, शादी के बाद प्रेमिका को कोलकाता-दिल्ली ले जाकर बेचा, होता रहा यौन शोषण यह भी पढ़ें
शिउरा मेला प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष सूर्यनारायण सहनी द्वारा लिखी गई पुस्तक 'निषादों की तीर्थस्थली बाबा अमर सिंह धाम ऐतिहासिक स्मृतियां' का लोकार्पण किया गया।
इस लोकार्पण समारोह में पूर्व मंत्री के अतिरिक्त पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, नगर परिषद की मुख्य पार्षद प्रियंका सुमन, प्रखंड प्रमुख सुरेश राय, उप प्रमुख हरिवंश राय, प्रभास कुमार राय, सुरेश राय, रामबाबू सहनी, संजय कुमार, टुनटुन सहनी, बीडी सहनी, सुदिष्ट सहनी, दिलीप साह, धर्मेंद्र सहनी, राजेश ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Samastipur में महिला की सिर कूचकर हत्या, घर के आंगन में मिला लहूलुहान शव; पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका यह भी पढ़ें
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने बाबा अमर सिंह से जुड़ी गाथाओं का वर्णन किया। इस समारोह में सरकार से मांग की गई कि राजकीय मेला का दर्जा तो दे दिया गया है, किंतु अभी तक सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं।
इससे श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक का नागरिक अभिनंदन भी किया गया। इसके बाद पूर्व मंत्री इन्द्रवारा स्थित बाबा के केवल स्थान पहुंचकर पूजा-अर्चना की। वहां पर मेला कमेटी समेत अन्य के साथ बातचीत की।