संवाद सहयोगी, मुंगेर। श्रीकृष्ण सेतु के पास बुधवार की सुबह लखीसराय में तैनात माइनिंग इंस्पेक्टर मु. शहनवाज की मौत सड़क हादसे में हो गई।
माइनिंग इंस्पेक्टर बाइक से अररिया स्थित घर जा रहे थे, इस बीच तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने रौंद दिया।
सेतु पर बने टीओपी में तैनात जवान माइनिंग इंस्पेक्टर को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सक डा. फैजउद्दीन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इसकी सूचना घरवालों को दी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया। अररिया जिले के प्रेम नगर चंद्रदेई के रहने वाले मु. शहनवाज 31 अगस्त 2022 को माइनिंग इंस्पेक्टर के पद पर बहाल हुए थे।
29 सितंबर 2022 को लखीसराय में इनकी पोस्टिंग हुई थी। बड़े भाई सायक आलम पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी करते हैं।
उन्होंने बताया कि दो दिनों की छुट्टी पर शहनवाज बीमार मां को देखने के लिए घर जा रहा था। मौत की खबर सुनकर लखीसराय सहित मुंगेर खनन पदाधिकारी व कर्मचारी सदर अस्पताल पहुंचे।
एक बजे के आसपास से परिवार के लोग पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर गए। परिवार वाले पूरी तरह बदहवास दिखे।