बगहा, संवाद सहयोगी: बगहा में एक युवती से अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया है।
पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती का बीते 12 मार्च को अपहरण कर लिया गया था। आरोपित युवक उसे लेकर दिल्ली चला गया, जहां उसने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
मामला समाज के पहरुओं तक पहुंचा तो सामाजिक दबाव में आरोपित ने पीड़िता के साथ शादी करने पर सहमति जताई थी।
अब युवक ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया, बल्कि पीड़िता और उसके स्वजनों के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया है।
इस संबंध में पीड़िता की मां के आवेदन पर चौतरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें चौतरवा थाने के ओली नगर के पांच लोगों को नामजद किया गया है।
West Champaran: त्रिवेणी के वन में मिले 81 एमएम मोर्टार के 9 जिंदा बम, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय यह भी पढ़ें
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीते 12 मार्च की रात बकुल मियां के द्वारा शादी की नीयत से युवती का अपहरण कर लिया गया। युवती को एक सप्ताह दिल्ली में रख उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इसके बाद युवती से कहा कि अब घर चलते है वहीं पर शादी होगी। युवक की बातों पर विश्वास कर युवती युवक के साथ उसके घर पहुंची, जहां युवक के पिता जालिम मियां मां मीना खातून,भोला मियां, व मोजाहिर मियां ने युवती के साथ मारपीट करने के बाद उसके गहने आदि छीन लिये।
पश्चिम चंपारण में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपितों ने रात भर की दरिंदगी; भाइयों को बुलाने गई थी पीड़िता यह भी पढ़ें
साथ ही धमकी देते हुए घर से निकाल दिया कि शादी नहीं होगी। अगर केस किया तो जान से भी हाथ धोना पड़ेगा।
जब युवती अपने घर पहुंची तो अपने साथ हुई घटना की जानकारी स्वजन को दी, जिसके बाद स्वजन बकुल मियां के घर पूछताछ करने गए तो उन लोगों के साथ भी मारपीट कर भगा दिया।
मामले में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि युवती के मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।