समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवैसिंगपुर गांव में सोमवार की रात्रि विवाद में एक महिला की हत्या सर कूचकर कर दी गई। मृतका की पहचान गांव के ही पवन कुमार गिरी की 45 वर्षीय पत्नी बबिता देवी के रूप में हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह पुलिस टीम मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची।
घटना के संबंध में मृतका के स्वजन ने बताया कि घटना के वक्त रात करीब साढ़े दस बजे बबिता घर के बाहर मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। उसकी पुत्री निकिता कमरे में सो रही थी। वह कमरे से बाहर निकली तो देखा कि आंगन में उसकी मां खून से लथपथ पड़ी है। आसपास के लोगों को बुलाया।
समस्तीपुर: प्रेम-प्रसंग, गर्भपात और शादी, फिर युवक ने 10 लाख के लिए पहली पत्नी को छोड़ रचाया दूसरा ब्याह यह भी पढ़ें
ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में जख्मी हालत में महिला को लेकर स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है। आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।