संवाद सहयोगी, नरकटियागंज: समस्तीपुर मंडल के जीवधारा-पीपरा-चकिया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य को लेकर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। एक्सप्रेस गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है।
रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने एक पत्र जारी किया है। इसमें कहा है कि एनआई कार्य के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 27 से 30 मार्च तक नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।