संसू, पतरघट (सहरसा)। पतरघट ओपी क्षेत्र में जमीन विवाद के कारण मारपीट में जख्मी पामा पुवारी टोला निवासी बिंदेश्वरी राम पेसठ वर्ष का इलाज के दौरान गुरुवार की रात पीएमसीएच पटना में मौत हो गई।
शनिवार सुबह घर पर शव पहुंचते ही मातम छा गया। जबकि जख्मी पुत्र नवलकिशोर राम, केवल किशोर राम, पोता सौरभ कुमार सहरसा में इलाजरत हैं। जहां केवल किशोर राम की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पामा पुवारी टोला निवासी बिन्देश्वरी राम के दोनों पुत्र के बीच आपसी जमीन का मौखिक बंटवारा बुधवार को हो रहा था।
पड़ोसी दिनेश शर्मा की थोड़ी जमीन सीमांकन में कट रही थी। उसी पर दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट में लगभग दस लोग जख्मी हुए थे।
इसमें बिन्देश्वरी राम, नवलकिशोर राम, केवल राम, सौरभ कुमार राम को सहरसा रेफर किया गया था। सहरसा में गंभीर स्थिति देख बिन्देश्वरी राम को डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया।
वहां से उसे रात में ही पीएमसीएच पटना रेफर किया। गुरुवार की रात इलाज के दौरान बिन्देश्वरी राम की मौत हो गई।
Bihar: 16 मार्च से लापता शख्स का कुएं में मिला शव, पत्नी बोली- पुलिस ने जबरन लिखवाया मेरे पति पागल और शराबी यह भी पढ़ें
शनिवार की सुबह पामा शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर पर मृतक की पत्नी कमला देवी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक बिन्देश्वरी राम का पुत्र नवल राम ने ओपी अध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा है कि हम दोनों भाई के बीच बसोबास की जमीन का मौखिक बंटवारा हो रहा था।
सीमांकन होने पर पड़ोसी दिनेश शर्मा की कुछ जमीन निकल रही थी। इस पर राजेश शर्मा, दिनेश शर्मा, बिजेन्द्र शर्मा, वकील शर्मा, उमेश शर्मा, विरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, उमदा देवी, गायत्री देवी, राजेन्द्र मेहता, सहदेव शर्मा सहित 15-20 अज्ञात ने हमला बोल मारपीट शुरू कर दी।
दूसरे पक्ष की हीरा देवी पति दिनेश शर्मा ने बिन्देश्वरी राम सहित सात लोगों को नामजद करते मारपीट कर जख्मी करने व लूटपाट की आरोप लगाते रिपोर्ट दर्ज कराया है।
इस बाबत ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि जमीन विवाद के कारण दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में नवल राम के आवेदन पर 12 नामजद व 15-20 के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष की हीरा देवी पति दिनेश शर्मा के आवेदन में नामित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया गया।