जवान का पार्थिव शरीर भुमिहारा पहुंचते ही मच गया कोहराम, सिलीगुड़ी में थी तैनाती, हृदय गति रुकने से गई जान



संवाद सूत्र, सारण: ​जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के भुमिहारा गांव में शनिवार सुबह सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही मातम पसर गया। घर में कोहराम मच गया। जवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई।
जानकारी के मुताबिक, भुमिहारा गांव निवासी चितरंजन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ राकेश कुमार सिंह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सेना में जेसीओ के पद पर तैनात थे। पिछले दिनों उन्हे सांस लेने में परेशानी की समस्या आई थी। इसके बाद स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा था। इलाज के दौरान ही शुक्रवार को हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

गांव के लोग नगरा थाना के नजदीक पहुंच गए, जहां से सम्मानपूर्वक जवान के पार्थिव शरीर को उनके घर तक लाया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व जिला पार्षद पप्पू सिंह समेत सैकड़ों लोग वहां पहुंचे और जवान के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर परिजनों को सांत्वना दी। इसके बाद आज ही जवान का अंतिम संस्कार रिविलगंज घाट पर किया गया।

अन्य समाचार