Buxar में पांच किशोरों का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल, PR बांड पर पुलिस ने छोड़ा; अभिभावकों ने दिया आश्वासन



सिमरी (बक्सर), संवाद सहयोगी। नई उम्र के लड़कों के बीच हथियार रखना और लहराने का एक ट्रेंड बनता जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल होने के बाद सिमरी पुलिस हरकत में आई और सभी किशोरों की पहचान कर छापेमारी करते हुए हिरासत में ले लिया। बाद में अभिभावकों के पीआर बांड पर चेतावनी देते हुए पुलिस ने सभी को मुक्त कर दिया है।
मामले की जानकारी देते सिमरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि दो-तीन दिनों से क्षेत्र में किशोर उम्र के कुछ लड़कों का शराब पीते और हाथ मे पिस्टल लेकर चलते एक वीडियो वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो की जांच में पता चला कि वीडियो का लोकेशन थाना क्षेत्र के काजीपुर का है।

इतनी जानकारी मिलते ही वीडियो में दिखाई दे रहे किशोरों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया गया। पहचान होते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार की रात वीडियो में मौजूद पांचों किशोरों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। सभी के अभिभावकों को भी थाना पर बुलाया गया।
हालांकि, बाद में चेतावनी देते हुए पांचों किशोरो को पुलिस ने पीआर बांड पर मुक्त कर दिया। सभी अभिभावकों ने इस बात का आश्वासन दिया कि भविष्य में वे अपने बेटों की हर गतिविधियों पर निगाह रखेंगे और कोई गलत हरकत करने पर पुलिस को खुद तत्काल सूचना देंगे।

अन्य समाचार