संवाद सहयोगी, जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर गांव का ही युवक जबरन संबंध बनाता रहा। इस बीच, नाबालिग तीन माह की गर्भवती हो गई तो आरोपी उसे छोड़कर भाग गया।
घटना की जानकारी लगने पर पीड़िता के पिता ने लक्ष्मीपुर थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता के पिता ने बताया कि गांव का ही भुजंगी मांझी उनकी 13 साल की बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध बना रहा था। इस दौरान उनकी बेटी तीन माह की गर्भवती हो गई।
पिता ने बताया, भुजंगी ने धमकी दी कि अगर मामले में केस दर्ज कराया तो जान से मार देंगे। मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट तथा भारतीय दंड विधान संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।