Saran News: नर्स से 10 हजार की घूस लेते स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा, अस्पताल में मची अफरा-तफरी



संवाद सूत्र, परसा (सारण): पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को परसा सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक शिव कुमार पासवान को एएनएम से दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
निगरानी की टीम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को गिरफ्तारी की सूचना देकर पटना की ओर निकल गई। गिरफ्तारी की सूचना के बाद परसा सीएचसी में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य प्रबंधक सीएचसी में कार्यरत एएनएम जूली कुमारी से वेतन के एरियर भुगतान करने को लेकर दस हजार रुपये घुस ले रहे थे, तभी पटना निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार को गिरफ्तारी की सूचना देते हुए निगरानी की टीम उन्हें पटना लेकर चली गई।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य प्रबंधक को निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसकी सूचना देकर वे लोग निकल पड़े। हालांकि, उन्होंने पूरे मामले की जानकारी देने से परहेज किया है।


अन्य समाचार