जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ। अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के समीप गुरुवार के दिन सड़क हादसे में मामा-भांजी की मौत हो गई।
मरने वालों में सरबहदी गांव निवासी उमेश मालाकार का (17) वर्षीय पुत्र भूषण मालाकार एवं उसकी भांजी बिहार थाना क्षेत्र के खंदकपर निवासी विरेंद्र मालाकार की (06) वर्षीया पुत्री माही कुमारी है।
वहीं, इस घटना में माही कुमारी का भाई मनीष कुमार मामूली रूप से जख्मी हो गया है। स्वजन ने बताया कि माही और मनीष ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई करते थे।
आधार कार्ड बनवाने के लिए वह अपने घर आया हुआ था। जहां से गुरुवार के दिन अपने मामा के साथ बाइक पर सवार हो ननिहाल लौट रहे थे।
इसी बीच शेरपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार मामा-भांजी को कुचल दिया। वहीं, इस घटना में मनीष कुमार बाल-बाल बच गया।
सड़क हादसे में मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में स्वजन की चीत्कार गूंजने लगी।
BSEB 12th Result: नालंदा के दो छात्रों का स्टेट लिस्ट तो छात्रा का डिस्ट्रिक्ट में आया नाम, जानें इनकी कहानी यह भी पढ़ें
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।