Siwan: सिवान में हाइवा ने बाइक सवारों को कुचला, तीन युवकों की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर किया हमला



जागरण संवाददाता, सिवान। बिहार में सिवान के मैरवा स्थित लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार हाइवा के चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में दो की मौत मौके पर हो गई।
वहीं, एक अन्य युवक की मौत इलाज के अभाव में मौके पर हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
इसके बाद टीम मौके से लौट गई। फिलहाल सिवान-मैरवा मुख्य पथ को जाम कर आवगमन बाधित कर दिया गया है।


अन्य समाचार