Madhepura: वार्ड पार्षद से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी, मोबाइल पर भेजा गोली से उड़ा देने की धमकी भरा SMS



संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा)। बिहारीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक की पार्षद अंजू देवी के मोबाइल पर मैसेज भेजकर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी है।
रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध में वार्ड पार्षद पति मिथिलेश पासवान ने बिहारीगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
आवेदन में कहा गया है कि 13 मार्च की संध्या अपनी पत्नी वार्ड पार्षद अंजू देवी के साथ जमीन देखने गए थे।

इसी क्रम में रौशन यादव, चंदन यादव, मनीष यादव व विजय यादव सभी हथियार लेकर दो बाइक से पहुंचकर घेर लिया।
इसके बाद सभी ने मिलकर अमर्यादित भाषा इस्तेमाल करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसके साथ ही एसबीआइ खाते में सात दिनों में 20 लाख रुपये देने के लिए कहा।
इसका विरोध करने पर सभी धक्का-मुक्की करने लगे। मेरी पत्नी बचाने आई, तो उसे धक्का देकर गिरा दिया।
इसके बाद मारपीट कर पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली। घटना की सूचना थानाध्यक्ष के मोबाइल पर दी गई।
Bihar: मधेपुरा में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, फेक सर्टिफिकेट पर 17 सालों से कर रहा था नौकरी; सात महीने से था फरार यह भी पढ़ें
इसके बाद जब अपनी पत्नी का मोबाइल देखा तो उसके मोबाइल पांच मार्च को अमर्यादित भाषा में लिखा गया मैसेज था।
इस मैसेज में 20 लाख रुपये एसबीआइ के खाते में भेजने को लेकर धमकी दी गई थी। इसके पूर्व भी चंदन यादव द्वारा धमकी दी गई थी।
वहीं, रौशन यादव का कहना है कि भूमि विवाद में साजिश कर आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय का कहना है कि वार्ड पार्षद पति के आवेदन पर जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार