संसू, लहलादपुर। राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा बिहार में 162वें दिन पूरे कर चुकी है। यह यात्रा रविवार को सारण जिले के लहलादपुर में पहुंची।
सारण एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय के नेतृत्व में हजारों लोगों ने इस दौरान प्रशांत किशोर का लहलादपुर में स्वागत किया।
सिवान और सारण के सीमांत पर दंदासपुर में हजारों लोग जनसुराज यात्रा में शामिल हुए और स्वागत किया। वह इस पदयात्रा का हिस्सा बनकर चले।
यात्रा जनता बाजार की मुख्य सड़क से होते हुए दंदासपुर, जनता बाजार, सारण, जलालपुर, सिरिस्तापुर आदि गांवों से गुजरते हुए बनपुरा बाजार पहुंची।
इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि वे सत्ता परिवर्तन की लड़ाई नहीं, व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे देश में और कई राज्यों में अपने प्रयास से सता परिवर्तन करा चुके हैं, लेकिन अब वे व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ रहे हैं।
Bihar: तीन फीट के दूल्हे को मिली 3.5 फीट की दुल्हनियां, जातीय बंधन तोड़ लिए सात फेरे; सैकड़ों लोग बने गवाह यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि 2014 में शोर हुआ कि मोदी जी आएंगे तो सब सुधर जाएगा। बिहार ने 40 में से 39 सांसद को जिताकर भेजे हैं।
मोदी जी बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते हैं और बिहार के लोगों को ट्रेन में बैठने के लिए जगह नहीं मिलती। वे इसी व्यवस्था के परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं।
मौके पर प्रमुख मनोज कुमार, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, जितेन्द्र सोनी, गुड्डु खान, धनु खान, अफताब आलम आदि मौजूद थे।