संसू, रानीगंज(अररिया)। रानीगंज फारबिसगंज सड़क मार्ग स्थित विस्टोरिया चौक के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों तथा रानीगंज पुलिस की मदद से युवक को रेफरल अस्पताल रानीगंज लाया गया, जहां मौके पर तैनात चिकित्सक अवनीश कुमार ने उसे मृत घोषित किया।
बताया जाता है कि मृतक पूर्णिया में रिफ्यूजी कालोनी रामबाग निवासी चंद्रशेखर झा का पुत्र अमित कुमार झा था। अमित बीएसएस माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड में कलेक्शन एजेंट था।
वाहन की चपेट आने से उसकी मौत हो गई। वहीं, रानीगंज थाना के एएसआई वरुण कुमार सिंह ने मृतक के स्वजन को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गए हैं।
वहीं, रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। स्वजन के आने के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया जाएगा।