बिहार: डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस में सारण जा रही महिला यात्री ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ



जासं, सिवान। आनंद बिहार टर्मिनल से सीतामढ़ी तक जाने वाली 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस में शनिवार को एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया।
ट्रेन जब सिवान जंक्शन पर पहुंची तो कंट्रोल व टीटीई की सूचना पर मुख्य चिकित्सा निरीक्षक सहित आरपीएफ की टीम ने उसका इलाज किया।
जंक्शन पर ही चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

टीटीई निशा कुमारी ने बताया कि महिला अपने पति के साथ कोच संख्या एस थ्री में बर्थ नंबर 58-59 पर सवार थी।
महिला यात्री की पहचान सारण के कोपा थाना क्षेत्र के अनवल मोड़ निवासी संतोष शर्मा की पत्नी ममता शर्मा के रूप में हुई।
इस संबंध में पति संतोष शर्मा ने बताया कि वे लोग लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर जा रहे थे। जब गाड़ी मैरवा व जीरादेई स्टेशन के बीच पहुंची तभी उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने लगी।
Siwan Crime: सिवान में बदमाशों ने मुर्गी फार्म व्यवसायी के घर पर की फायरिंग, इलाके में फैली दहशत यह भी पढ़ें
इसकी सूचना उन्होंने ट्रेन में टीटीई को दी। इसके बाद जीरादेई पहुंचते ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।
इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार, आरपीएफ प्रभारी कन्हैया सिंह को मिली तो उन लोगों ने महिला को अटेंड करने के बाद जांच कराकर एएसआई मयंक भूषण के साथ सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।

अन्य समाचार