संसू, तरवारा (सिवान)। जीबी नगर थाना क्षेत्र के चांचोपाली गांव निवासी रामबालक प्रसाद के दरवाजे पर शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत का माहौल कायम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाने की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं।
इस संबंध में चांचोपाली निवासी पीड़ित रामबालक प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर गांव के मार्कंडेय तिवारी को आरोपित किया है।
उन्होंने आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की रात अपने मकान के अगले कमरे में सोया था, इसी बीच दो व्यक्ति घर के पास आकर आपस में बातचीत कर रहे थे।
उन दो व्यक्तियों के बीच बातचीत की आवाज सुनकर मेरी नींद खुली और बाहर निकला तभी बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।
फायरिंग के दौरान मेरे मकान का शीशा भी टूट गया। मैं पलंग के नीचे छुप गया। रामबालक प्रसाद ने कहा है कि आसपास के लोगों के जगने की आहट सुनकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
भागने के दौरान एक को पहचान लिया। वहीं, आरोपित मार्कंडेय तिवारी ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मुझे फंसाने और परेशान करने की नीयत से षड्यंत्र रचा गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए गए हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।