Vaishali: बदमाशों ने कपड़ा दुकानदार को मारी गोली, स्कूटी-मोबाइल और नकदी लूटी; पीड़ित की हालत नाजुक



 जागरण संवाददाता, हाजीपुर: वैशाली जिले के हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग पर बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार शाम स्कूटी सवार कपड़ा दुकानदार गोली मारकर घायल कर दिया। फिर मोबाइल, नकदी और स्कूटी लूटकर भाग गए। घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के रंगीला चौक आरा मशीन के पास की है। दुकानदार की हालत चिंताजनक है।
थोड़ी देर में घटनास्थल पर आसपास के लोग जुट गए, जिन्होंने आनन-फानन घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सक के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल दुकानदार की पहचान मड़ई हाजीपुर निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र शुभम कुमार के तौर पर हुई। दुकानदार को पेट में गोली मारी गई है।

जानकारी के मुताबिक, शुभम कुमार सेन्दुआरी चौक पर कपड़ा दुकान चलाता है। शाम को दुकान बंद करके वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रंगीला चौक आरा मशीन के निकट बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मारकर स्कूटी-मोबाइल और नकदी छीनकर फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर आए लोगों ने शुभम को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

अन्य समाचार