खगड़िया, जागरण टीम। बिहार के खगड़िया में मंगलवार दोपहर पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ सगे भाइयों समेत अन्य पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। होली के पर्व पर विशेष सतर्कता बरत रही पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, खगड़िया पुलिस नशीले पदार्थों के तस्करों समेत इसके सेवन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई कर रही है।
इसी के तहत मिली सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को मथुरापुर और कमलपुर गांव में छापेमारी की। पुलिस ने मथुरापुर से धनु सिंह के दो बेटों स्मैक तस्कर राजा कुमार एवं राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पांच अन्य लोगों को भी नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस ने करीब 20 ग्राम स्मैक, 15000 रुपये नगद बरामद किए हैं।
इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से लोहे की कैंची, सिगरेट, बीड़ी, माचिस भी बरामद की है। खगड़िया नगर थाना पुलिस केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। I
मालूम हो कि शहरवासी स्माइकरों से परेशान हैं। स्माइकर छोटी-मोटी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि सूचना पर नगर थाना पुलिस को सक्रिय किया गया, जिसमें यह सफलता हाथ लगी है।