पलासी (अररिया), संसू: प्रखंड क्षेत्र के भीखा पंचायत अंतर्गत मोहनियां गांव में बीते तीन दिनों के भीतर दो बच्चों की मौत हो गयी। मौत का कारण खसरा बताया जा रहा है।
वहीं, इस बीमारी से दर्जनों बच्चे आक्रांत बताये गये हैं। मृतकों में मोहनियां गांव के इबरार की पांच वर्षीया पुत्री अमरुमा (5 वर्ष) तथा मुन्ना मुस्ताक की तीन वर्षीया पुत्री गुलफशां शामिल हैं।
दो बच्चियों की मौत की पुष्टि स्थानीय मुखिया आदिल रजा ने करते हुए बताया कि बीते करीब एक सप्ताह से खसरा के प्रकोप से दर्जनों बच्चे आक्रांत हैं।
खासकर भीखा पंचायत के वार्ड नंबर 4,3,2,व 1 में दर्जनों बच्चे आक्रांत हो गये हैं। मोहनियां गांव के अधिकांश परिवारों में खसरा का प्रकोप जारी है।
खसरा से आक्रांतों में दिलरुबा, गुलाम मोहम्मद दोनों पिता शर्बर, अजसार, असरुमा दोनों पिता अबरार, मुस्लिम पिता इंजार, फरीद, अलीजा दोनों पिता सरफराज, अफान पिता मुन्ना, सदाकत पिता शमीद, गुलशबा पिता रहमान, शफा नाज पिता सैफुल सहित अन्य शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक मेडिकल टीम यहां नहीं पहुंची है। उन्होंने गांव में शीघ्र मेडिकल टीम भेजने की मांग की है। वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जहांगीर आलम ने भी खसरा फैलने की पुष्टि करते हुए कहा कि गांव में मेडिकल टीम भेजी जा रही है।