जाटी, सिवान। गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर बाजार के समीप शनिवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी और स्टेशनरी दुकानदार को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
बदमाशों ने दोनों व्यवसायी से पांच हजार नकद, एक सोने की चेन, बाइक एवं मोबाइल लूट लिए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायल स्वर्ण व्यवसायी पुरंदरपुर गांव निवासी शमशाद अहमद एवं स्टेशनरी दुकानदार सचिन कुमार के बताए जाते हैं।
दोनों शनिवार की रात्रि दुकान बंद कर अपने घर एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही गोरियाकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
घटना के संबंध में घायल शमशाद अहमद ने बताया कि भीठी बाजार पर सचिन की सुमित्रा ज्वेलर्स नाम से स्वर्ण आभूषण की दुकान है और मेरी पास में ही स्टेशनरी की दुकान है।
सिवान में एक साथ उठी भाई-बहन की अर्थी, मां-बाप के चीत्कार सुन रो पड़ा पूरा गांव; मई में होनी थी लड़की की शादी यह भी पढ़ें
बताया कि प्रतिदिन की तरह हम दोनों अपनी-अपनी दुकान बंद करके गांव लौट रहे थे। इसी क्रम में पुरंदरपुर गांव के समीप दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने घेर लिया।
अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने सचिन का बैग छीनने का प्रयास किया। बैग में दुकान के स्वर्ण आभूषण रखे थे।
विरोध करने पर बदमाशों ने सचिन को गोली मारकर घायल कर दिया और आभूषण से भरा थैला और बाइक छीन कर फरार हो गए।
उसने बताया कि लूटपाट करने के दौरान बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई, इसमें दो गोली मेरे पैर में लग गईं तथा वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से डाक्टर ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
घायल सचिन कुमार के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। उसने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने लूट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग करने लगे।
मुझे दो गोली लगीं, जबकि शमशाद को पैर में दो गोली लगी हैं। पुलिस दोनों व्यवसायियों के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।