Hajipur: हाजीपुर में दो ट्रक के बीच भीषण टक्कर में चालक घायल, तस्वीर बता रही कितना खतरनाक था हादसा



जागरण संवाददाता, हाजीपुर।  हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पासवान चौक के निकट दो ट्रक की भीषण टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से ट्रक में फंस गया।
घटना बीती रात करीब एक बजे की है। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। घंटों आवागमन बाधित रहा।
चालक को निकाले जाने के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाया गया, इसके बाद पुलिस ने आवागमन सुचारू रूप से शुरू कराया।

सूचना पर पहुंची औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे चालक को क्रेन व जेसीबी की मदद से किसी तरह बाहर निकाला।
ट्रक चालक को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि ट्रक पटना की तरफ से आ रहा था।
इसी दौरान अनियंत्रित होकर पासवान चौक के निकट आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। इसमें पीछे वाला ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सीट पर बैठा चालक फंस गया।
Hajipur: कैदी वार्ड में कॉल गर्ल के मामले में जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची टीम, बंद कमरे का ताला खोला यह भी पढ़ें
घटना की सूचना पर पहुंची औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने क्रेन जेसीबी की मदद से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
औद्योगिक क्षेत्र थाना के एसआई हकमुद्दीन खान ने बताया कि पासवान चौक के निकट एनएच पर दो ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इससे एक ट्रक चालक बुरी तरह घायल होकर ट्रक में ही फंस गया।

लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अन्य समाचार