संवाद सहयोग, तरियानी: शिवहर जिले के तरियानी थाना के सुमहूति गांव में इलाज करा के परेशान हो चुके घरवालों ने गुरुवार की अलसुबह एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या का प्रयास किया।
वारदात को बुजुर्ग की पत्नी, बेटी और बेटे ने अंजाम दिया। हालांकि, कमजोर बुद्धि के दूसरे पुत्र ने भंडाफोड़ दिया। भनक लगने पर ग्रामीण आरोपियों के घर पहुंचने लगे तो सभी बुजुर्ग को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले गए। सूचना के बाद तरियानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को वृद्ध का घर बंद मिला। ग्रामीणों से सूचना लेकर पुलिस की टीम लौट गई। घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।
ग्रामीणों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में वृद्ध के गले में 12 टांके लगाए गए है। थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि रवींद्र बैठा नामक वृद्ध की पत्नी, बेटी और बेटी ने मिलकर गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की। चौकीदार से घटना का सत्यापन कराया गया। चौकीदार की सूचना के बाद पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ की है। बताया कि जख्मी का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
बिहार: शिवहर में दिनहाड़े बदमाशों ने युवक को मारी गोली; मुजफ्फरपुर रेफर, दो दिन में दो वारदात से दहशत में लोग यह भी पढ़ें
ग्रामीणों के अनुसार, रवींद्र बैठा किसी असाध्य बीमारी से ग्रस्त है। स्वजन इलाज करा-कराकर थक चुके है। इससे नाराज पत्नी, बेटा और बेटी ने गुरुवार की सुबह गला काटकर उसकी हत्या का प्रयास किया। उसके दूसरे पुत्र वरुण बैठा ने घर से निकलकर ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना के बाद लोग उसके घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जबतक मौके पर पहुंचती पूरा परिवार जख्मी को लेकर इलाज के लिए निकल चुका था।