संवाद सूत्र, गिरियक। थाना क्षेत्र के कतरीसराय रोड स्थित कतरीसराय मोड़ के समीप स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।
मरने वाला युवक कंबल बीघा गांव निवासी 25 वर्षीय सोहन कुमार है। अन्य घायलों का इलाज पावापुरी अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दो बाइक को टक्कर मारी। एक बाइक पर तीन और दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक एवं उनके दोस्त तिलक फलदान कार्यक्रम में अपसर गांव जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने सीधी टक्कर मार दी।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस घायलों को पावापुरी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।