समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी बाजार के चंदन चौक के समीप अवस्थित महादेव चाइल्ड केयर सेंटर के संचालक स्टाफ नवीन कुमार ठाकुर (35 वर्ष) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह 3:57 बजे अपराधियों ने उन्हें मोबाइल से बुलाया, फिर सड़क पर ही गोली मारकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि नवीन कुमार चाइल्ड केयर सेंटर पिछले कुछ दिनों से ही चला रहे थे। उनका पैतृक घर समीपवर्ती गांव सैदपुर में है। वह राजकुमार ठाकुर के पुत्र थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पटोरी थाना पुलिस डीएसपी के नेतृत्व में पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। समीपवर्ती थाना क्षेत्रों को सूचित कर दिया गया है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है। मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है।