Khagaria के महेशखूंट में फुटकर विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या, लोगों का फूटा आक्रोश; कई थानों की पुलिस पहुंची



खगड़िया, जागरण संवाददाता। खगड़िया जिले के महेशखूंट के आसाम रोड बाजार में शनिवार की देर रात एक फुटकर विक्रेता की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक 80 वर्षीय नथुनी केसरी है। नथुनी केसरी आसाम रोड बाजार में ठेला लगाकर कुरकुरे आदि बेचते थे। वह वहां पर ही निशा ज्वेलर्स के बगल में एक रूम लेकर रहते थे।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ हथियारबंद अपराधी निशा ज्वेलर्स का शटर तोड़ रहे थे। ‌ जानकारी के अनुसार, नथुनी केसरी ने चोरों की यह हरकत देख ली और उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद अपराधियों ने उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। ‌


घटनास्थल महेशखूंट थाना से कुछ ही दूरी पर है। इधर, घटना से आक्रोशित लोग रविवार सुबह में पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे थे। सूचना पर गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार और कई थानों की पुलिस वहां पहुंची। काफी समझाने बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेजा गया। गोगरी एसडीपीओ ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

अन्य समाचार