जागरण संवाददाता, पूर्णिया। लोकसभा चुनाव 2024 में होना है, लेकिन उसकी गूंज अभी से सुनाई देने लगी है। जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पार्टियाें की रैली शुरू हो गई है।
महागठबंधन द्वारा शनिवार को महारैली का आयोजन किया गया है। यह रैली रंगभूमि मैदान में आयोजित होगी जिसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
इधर, पूर्णिया में महागठबंधन की रैली के चलते पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा 2022 की 25 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। विवि के परीक्षा विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब यह परीक्षा पहले से तय परीक्षा केंद्रों पर 15 मार्च को होगी।
मैदान में जहां भव्य मंच तैयार किया गया है। वहीं, मैदान में बैरिकेडिंग आदि का काम भी पूरा कर लिया गया है। पूरे मैदान को महागठबंधन के सभी घटक दलों के झंडों और बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है।
इधर, प्रशासन ने भी रैली में जुटने वाली भीड़ व आने वाले वीआईपी के मद्देनजर सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक आदि की फूल प्रूफ व्यवस्था की है।
विधि व्यवस्था बना रखने को लेकर जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा उन्हें निर्देश जारी किया।
Bihar: दरभंगा में अपराधियों का आतंक, आठ दिनों में पांच को लूटा; पुलिस हाईटेक मगर सूचना तंत्र फेल यह भी पढ़ें
महारैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी सात घटक दलों के नेता शिरकत करेंगे। सीएम जेड प्लस सुरक्षाधारी हैं इसलिए उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं तथा पीएसओ की प्रतिनियुक्ति की गई है।
हेलीपैड से लेकर मंच एवं रंगभूमि मैदान में भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। हेलीपैड पर वर्दीधारी पुलिस के साथ सिविल पुलिस की भी तैनाती की गई है।
Bihar: महागठबंधन के पोस्टर से गायब राहुल गांधी, रंगभूमि मैदान से CM नीतीश करेंगे महारैली का श्रीगणेश यह भी पढ़ें
हेलीपैड व हेलीकाप्टर सुरक्षा का संपूर्ण प्रभार डीसीएलआर धमदाहा व पुलिस उपधीक्षक शैलेश प्रीतम को प्रतिनियुक्त किया गया है।
साथ ही हेलीपैड स्थल के इंट्री व एक्जिट प्वाइंट सहित सभी द्वारों पर 15 दंडाधिकारी व 30 पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
इसके अलावा एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन आदि की भी व्यवस्था रहेगी। वहीं, सर्किट हाउस से लेकर रंगभूमि मैदान तक आधा दर्जन से अधिक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहेंगे।
सीमांचल के साइबर ठग आपकी रजिस्ट्री डाउनलोड कर निकाल रहे फिंगर प्रिंट, आधार कार्ड की मदद से लगा रहे चूना यह भी पढ़ें
रंगभूमि मैदान के आस पास के क्षेत्र में भी 68 दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जगह-जगह ड्राप गेट भी लगाए गए हैं।
लाइट वाहन, मोटरसाइकिल व तीपहिया वाहनाें के ठहराव के लिए विभिन्न दिशाओं में 14 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
उनमें काली मंदिर मधुबनी अखाड़ा मैदान, महिला कालेज, आदर्श गर्ल्स स्कूल, थाना चौक स्थित बीएसआरटीसी डिपो, डीआरसीसी के बगल में, अग्निशमन कार्यालय, खेल भवन मैदान के आगे, पशुपालन कार्यालय मैदान, होमगार्ड पुराना खंडहर मैदान, जल निस्सरण कार्यालय, पूर्णिया कालेज के पीछे वाला मैदान, जिला परिषद गेस्ट हाउस मैदान, विश्वस्वरैया चौक के समीप एनसीसी ग्राउंड, पंचमुखी मंदिर के पास एवं जिला स्कूल मैदान शामिल है।
सभी पार्किंग स्थल, ड्राप गेट पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गए हैं। डीएम ने सभी अधिकारियों को रैली में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर विशेष निर्देश दिया है।