संवाद सूत्र, कोचस (रोहतास)। स्थानीय वार्ड नंबर सात में बेटी-दामाद के घर आए एक व्यक्ति की मौत बुधवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है।
मृतक 70 वर्षीय जंगबहादुर पासवान दिनारा थानाक्षेत्र के डढांव गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
प्रभारी थानाध्यक्ष विजय राम ने बताया कि जंगबहादुर पासवान ने अपनी पुत्री की शादी किशोरी पासवान के पुत्र रवि पासवान से की है।
बेटी दामाद में हुए झगड़े को सुलझाने के लिए वो दामाद के घर आए थे। इसी क्रम में दामाद के घर पर ही उनकी संदेहास्पद स्थिति में मौत होने की बात कही जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेटी के ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक मामला पूरी तरह संदिग्ध लगता है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है।
स्वजन के मुताबिक आपसी विवाद के दौरान धक्का-मुक्की में गिर पड़ने से जंगबहादुर पासवान की मौत की बात भी कही जा रही है। वास्तविकता की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।