संवाद सूत्र, अमौर (पूर्णिया)। पूर्णिया जिले की खाड़ी महीन पंचायत के सलता गांव में गुरुवार की रात 30 डकैतों ने मुखिया साबिर आलम के घर धावा बोल दिया।
बम धमाकों व फायरिंग के जरिये दहशत फैलाते हुए डकैत पांच लाख नकद, तीन भर सोना, कई भर चांदी समेत लाखों के जेवरात लूट ले गए।
घटना के दौरान बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को न केवल बंधक बनाए रखा बल्कि मारपीट भी की। फायरिंग और बमबाजी के चलते पूरे गांव में दहशत फैल गई।
डकैती के दौरान गांव के लोग भी घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। बदमाशों में से कुछ ने पहले मुखिया के आवास की घेराबंदी कर ली।
बाद में कुछ डकैत खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश कर गए। घर में घुसते ही मुखिया सहित परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया और पूरे घर को खंगालना शुरू कर दिया।
इस दौरान विरोध जताने पर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की। डकैतों ने पांच लाख नगदी सहित लाखों रुपये के जेवरात एवं कीमती सामान लूट लिए।
पूर्णिया: पुलिस मुठभेड़ बाद कुख्यात बैंक लुटेरा गिरफ्तार, फायरिंग के बाद हुई भिड़ंत में दो जवान जख्मी यह भी पढ़ें
ग्रामीणों को भयभीत करने के लिए पहले तो चार बम फोड़े, उसके बाद कई चक्र गोलियां भी चलाईं।
बम और गोलियों के भय से डकैती की घटना की जानकारी मिलने के बाद भी ग्रामीण घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए।
डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद जब अपराधी फरार हो गए तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है।
पूर्णिया: मां की मौत के बाद हैवान बना पिता, एक माह से कर रहा था सात साल की बेटी का यौन शोषण यह भी पढ़ें
बायसी डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पीड़ित मुखिया ने बताया कि सभी अपराधी चेहरा ढके हुए थे। उनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच होगी। बायसी अनुमंडल क्षेत्र में एक साल के अंदर डकैती की यह दूसरी घटना है।
घर के सदस्यों को बना लिया बंधक, विरोध जताने पर की मारपीट
पांच लाख नकद, सोने-चांदी के गहने और कीमती सामान ले गए बदमाश
25 से लेकर 30 वर्ष के बीच थी सभी अपराधियों की उम्र, ढक रखे थे चेहरे
04 बम भी फोड़े दहशत फैलाने के लिए, कई चक्र गोलियां चलाईं