शाहपुर (भोजपुर), जागरण संवाददाता। भोजपुर के शाहपुर में सोमवार की देर रात करीब 11:30 बजे बक्सर जिले के चक्की जाने के क्रम में जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमो पप्पू यादव के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को शाहपुर पुलिस द्वारा रेफरल अस्पताल में लाकर इलाज करवाया गया। हालांकि, पप्पू यादव ठीक हैं। उन्हें चोटें नहीं लगी है।
शाहपुर थाना में पदस्थापित दारोगा संजीव कुमार व शैलेश कुमार के अनुसार, सोमवार की देर रात पटना-बक्सर फोरलेन पर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव के समीप घटना घटी। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। सभी जख्मी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।