औरंगाबाद, जागरण टीम: औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर गांव में समाधान यात्रा के दौरान सीएम पर भीड़ में से किसी ने कुर्सी का टुकड़ा फेंक दिया, जो उन्हें लगते-लगते बचा। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने सीएम को अपने घेरे में ले लिया। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
वहीं, अधिकारी टूटी हुई कुर्सी का टुकड़ा फेंकने की घटना से इंकार कर रहे हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को एक साथ सात पंचायत सरकार भवन के उद्घाटन के लिए गए थे। इस दौरान यह घटना हुई।
सीएम ने बारुण प्रखंड के पंचायत सरकार भवन कंचनपुर के साथ नवीनगर में तीन, बारुण में एक, रफीगंज में दो एवं कुटुंबा में एक पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। डीएम सौरभ जोरवाल ने पंचायत सरकार भवन में उपलब्ध सेवाओं के बारे में सीएम को जानकारी दी।
कंचनपुर में 12 विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे, जिसका सीएम ने निरीक्षण किया। जीविका समूह के द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। सीएम ने पांच आवास विहीन लाभुकों के बीच पर्चे का वितरण किया।
औरंगाबाद समाधान यात्रा: नीतीश बोले- नेपाल या केंद्र सरकार बाढ़ का नहीं करेगी उपाय तो अपने बूते पर करेंगे काम यह भी पढ़ें
सीएम ने यहां मौजूद देव के पूर्व विधायक रेणु देवी को देखा तो पास बुलाकर उनका हाल जाना। रेणु ने बताया कि सब ठीक है। इसके बाद योजनाओं के लाभुकों से सीएम ने सवाल किए। उनसे पूछा कि आपको समय से सरकार द्वारा दी जाने वाले लाभ मिलते है या नहीं।
स्टाल में जिला कृषि कार्यालय द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी। प्रदर्शनी में सब्जी की खेती के साथ मशरूम उत्पादन की जानकारी दी गई थी। जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह स्वयं सुबह से स्टाल पर मौजूद थे। जदयू नेता दीपक सिंह, संजीव कुमार सिंह, तेजेंद्र सिंह, सत्येंद्र चंद्रवंशी, सोनू तिवारी उपस्थित रहे।
Bihar: औरंगाबाद में रेलवे ट्रैक से मिला युवक का सिर कटा शव, स्वजन ने जताई हत्या की आशंका; पुलिस का इनकार यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद समाधान यात्रा: नीतीश बोले- नेपाल या केंद्र सरकार बाढ़ का नहीं करेगी उपाय तो अपने बूते पर करेंगे काम