आरा, जागरण संवाददाता। दानापुर रेलवे मंडल के अन्तर्गत पटना-पीडीडीयू रेल खंड पर कोईलवर स्टेशन के पास सोमवार की शाम रेलवे का ओवरहेड इलेक्ट्रानिक (ओएचई) तार अचानक टूट गया। इसके बाद हावड़ा -दिल्ली मुख्य रेल खंड पर अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है, जबकि डाउन में ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।
करंट प्रवाहित तार को ठीक करने के लिए तकनीशियन की टीम को टावर वैगन से भेजा गया है। यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी अप लाइन से गुजर रही थी। करंट प्रवाहित ओवरहेड इलेक्ट्रानिक (ओएचई) तार टूटकर गिरने से आसपास की झाड़ी में आग भी लगने की सूचना है।
इधर, आरा रेलवे स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि किलोमीटर 580/3 कोईलवर -बिहटा के बीच एक ओवरहेड इलेक्ट्रानिक (ओएचई) तार टूटने से अप में शाम 5.40 बजे ट्रेनों का परिचालन अवरुद्ध है। कंट्रोल रूम से टीम को बुलाया गया है। इस दौरान अप पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन बिहटा, बिक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन नेऊरा में और मगध एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन के पास खड़ी है।